लिंग परिवर्तन

मूल शब्द हमेशा पुल्लिंग होता है
मसलन देवता
मल्लाह
कवि
मगर इनमें भी कुछ अपवाद हैं
मसलन नक्षत्र
नदियाँ
भाषाएँ
जिनका ढूंढें नहीं मिलता
कोई पुरुष पर्याय
 
बड़ी चीज़ को और बड़ा करना है ?
उसे पुरुष बना दीजिए
मसलन बिलौटा
रस्सा
नाला
 
छोटी चीज़ को और छोटा करना है ?
उसे कर दीजिए स्त्री
मसलन डिबिया
प्याली
पत्ती
 
लिंग बदलना आसान है
ठोंक दीजिए अंत में ई इया या इनी
और आँख बंद कर ईकारांत शब्द से
गंध लीजिए स्त्री की
मगर इनमें भी अपवाद हैं
मसलन हाथी पुल्लिंग
स्त्रीलिंग हथनी 
धोबी पुल्लिंग
स्त्रीलिंग धोबिन
 
भाषा पुरुषों की बनाई है
लेकिन इसमें फायदा स्त्रियों का है
मसलन डॉक्टरनी का पति बेनाम मरे
लेकिन डॉक्टर की पत्नी हमेशा डॉक्टराइन
चमार की पत्नी हमेशा चमारिन
पटवारी की पत्नी हमेशा पटवारिन
पंडित की पत्नी हमेशा पंडिताइन
 
भले ही वे चाँद पर चली जाएँ 
पुरुष बोलेगा देखो चाँद पुल्लिंग ।
 


0 0 votes
रेटिंग
guest
0 प्रतिक्रियाएँ
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
0

Subtotal