
हीरा डोम 19वीं सदी के पहले दलित कवि थे, जिनकी कविता ‘अछूत की शिकायत’ 1914 में सरस्वती पत्रिका में छपी थी। इस कविता को हिंदी दलित साहित्य की पहली कविता माना जाता है।
समस्त
परिचय
कविता
जीवन एवं रचनात्मक परिचय
जन्म: लगभग 1885 में बिहार के दानापुर (पटना जिला) के आसपास हुआ।
जाति: वह डोम जाति से थे, जो हिंदू जाति व्यवस्था में सबसे निम्न मानी जाती थी।
प्रमुख रचना: उनकी एकमात्र ज्ञात और प्रसिद्ध रचना भोजपुरी कविता ‘अछूत की शिकायत’ है।
प्रकाशन: यह कविता आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा संपादित प्रतिष्ठित हिंदी पत्रिका ‘सरस्वती’ में 1914 में प्रकाशित हुई थी।
महत्व:
इस कविता को हिंदी दलित साहित्य की पहली कविता माना जाता है।
इसमें उन्होंने दलितों की सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक पीड़ा को अत्यंत मार्मिक और सशक्त ढंग से व्यक्त किया, जिसमें समाज और ईश्वर दोनों से शिकायत का स्वर है।
यह कविता दलित चेतना और आंदोलन की प्रारंभिक साहित्यिक अभिव्यक्ति थी।
हीरा डोम की कविताएं
