रमणिका गुप्ता

सुनाम, पंजाब
1930 – 2019
ramanika gupta

रमणिका गुप्ता एक लेखिका, सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिज्ञ थीं, जिन्होंने आदिवासी, दलितों और महिलाओं के अधिकारों के लिए काम किया।

  • समस्त
  • परिचय
  • कविता

रमणिका गुप्ता की सम्पूर्ण रचनाएँ

रमणिका गुप्ता का जीवन परिचय

जीवन परिचय:
उनका जन्म 22 अप्रैल 1930 को पंजाब के सुनाम में हुआ और निधन 26 मार्च 2019 को दिल्ली में हुआ। वह सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व विधायक (बिहार/झारखंड), ट्रेड यूनियन लीडर और दलित-आदिवासी अधिकारों की समर्थक थीं। उन्होंने कोयलांचल के मजदूरों के लिए संघर्ष किया और जेल भी गईं।
रचनात्मक परिचय: वह हिंदी साहित्य में दलित, आदिवासी और स्त्री विमर्श की एक सशक्त आवाज़ थीं। उन्होंने सामाजिक सरोकारों की पत्रिका ‘युद्धरत आम आदमी’ का संपादन किया।
प्रमुख कृतियाँ:
आत्मकथा: ‘हादसे’ और ‘आपहुदरी’ (बेहद लोकप्रिय)
उपन्यास: ‘सीता-मौसी’
कहानी संग्रह: ‘बहू जुठाई’
गद्य/विमर्श: ‘दलित हस्तक्षेप’, ‘कलम और कुदाल के बहाने’, ‘दलित चेतना’
कविता संग्रह: ‘तुम कौन’, ‘मैं आजाद हुई’

रमणिका गुप्ता की कविताएं

5 2 votes
रेटिंग
guest
0 प्रतिक्रियाएँ
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
0

Subtotal