कार्डियोमेगैली

डॉक्टर ने कहा 
आपका हार्ट इन्लार्ज हो गया है

कितना फ़र्क़ पड़ जाता है 
अपनी खुद की ज़बान के एक लफ़्ज़ की जगह 
पराई ज़बान के लफ़्ज़ के आने से!

काश, सुनने को मिलता-
आपका दिल बड़ा हो गया है।

 तब मैं दुआ कर पाता सबके लिए
 कि सबका दिल मेरी ही तरह बड़ा हो जाए!


स्रोत- ‘उदासी का ध्रुपद’ संग्रह से साभार अवनीश यादव द्वारा बहता नीर के लिए चयनित।

4.7 3 votes
रेटिंग
guest
0 प्रतिक्रियाएँ
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
0

Subtotal